Bilasi Sarat Chandra Chattopadhyay Chali Kahaani Episode 31
Updated on:28 September, 2020 11:22 AM IST |
उनकी लिखी कहानी ‘बिलासी’ में, सीधे सरल स्वभाव का लड़का मृत्युंजय कैसे अपने चाचा के हाथों से अपमानित होकर एकांत में रहना पसंद करने लगता है. उसे बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है. मृत्युंजय की सेवा में दिन-रात में लगी गरीब सपेरे की बेटी बिलासी की प्रेम कहानी व सांप के काटने से मृत्युंजय की मौत से इस कहानी के दुखद अंत को दिखाया गया है
ADVERTISEMENT




