Brigadier Bhavani Singh Chali Kahaani Episode 30
Updated on:31 August, 2020 11:22 AM IST |
कहा जाता है कि भवानी सिंह आजादी के बाद सबसे अमीर महाराजा थे | उन्होंने भारतीय सेना में कई साल सेवा की थी. उन्होंने 1951 से 1974 तक सेना में काम किया. इस दौरान उन्हें कई पद दिए गए और कई विशेष कार्यों के लिए चुना गया. &39;ऑपरेशन पवन&39; के दौरान वो राजीव गांधी के आग्रह पर श्रीलंका गए थे. इसके बाद इन्हें ब्रिगेडियर पद से नवाजा गया.
ADVERTISEMENT




