Lathaiton ki Kahaani Sarat Chandra Chattopadhyay Chali Kahaani Ep 34
Updated on:19 October, 2020 11:22 AM IST |
ये कहानी उस समय की है जब लठैत झुंड बना कर राह गीरों की लूटा करते थे। यही नहीं उनको मार कर उनकी लाश पास की नदी में फेंक दिया करते थे। लठैतों का आतंक था। पर एक दिन किसने उन लठैतों को आड़े हाथों लिया और कौन था जिसने ये पूरी घटना अपनी आँखों से देखी ये सब जानने के लिए सुनिए आज " लठैतों की कहानी " चली कहानी में सिर्फ रेडियो सिटी पर।
ADVERTISEMENT




